Saturday, July 5, 2025
Homeसमाजउदयपुर की घटना संपूर्ण मानव समाज पर हमला, आरोपियों को मिले कड़ी...

उदयपुर की घटना संपूर्ण मानव समाज पर हमला, आरोपियों को मिले कड़ी सजा

केकड़ी, 1 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग करते हुए राठौर तेलियान साहू समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि उदयपुर में कन्हैयालाल की नृशंष हत्या से पूरे देश में आक्रोश है। यह हमला एक व्यक्ति पर नहीं अपितु संपूर्ण मानव समाज पर किया गया हमला है। सभ्य समाज में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। इस प्रकरण में मुल्जिमों ने जिस तरह की बर्बरता की है, यह घोर निंदनीय है। इस प्रकार के घृणित कार्य करने वाले दोषियों के खिलाफ केस ऑफिसर स्कीम में जांच की जाए तथा इनके संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान सुनिश्चित की जाए। इसके लिए देश की सभी प्रमुख एजेंसियों की मदद ली जाए। इसी के साथ समाज का आग्रह है कि कि देश में कट्टरवादी व आतंकवादी संगठनों की पहचान सुनिश्चित की जाए। उनके नेटवर्क का एवं उनके आकाओं का पता लगाया जाए तथा उनके खिलाफ भी मुकदमे दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके अलावा सभी तरह के आतंकवादी संगठनों को पूर्णतया प्रतिबंधित किया जाए। ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो। मृतक कन्हैया लाल एवं हमले में घायल अन्य लोगों के परिवारजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उन्हें आर्थिक संबल प्रदान किया जाए। इस मौके पर बालकिशन गुलाणिया, रामस्वरूप जेतवाल, कन्हैयालाल, रामनिवास तेली, ओमप्रकाश, महावीर मगलुण्डिया, रतनलाल, नाथूराम आसरवा, बंशीलाल महराणिया, शम्भू अगवाल, दशरथ बाथरा आदि मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES