केकड़ी, 02 अप्रेल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में एक महिला को रुपए उधार देना एक युवक को महंगा पड़ गया। उधारी के रुपए लेने आए युवक के साथ महिला व उसके साथियों ने मारपीट की। जिससे उसकी मौत हो गई। केकड़ी शहर थाना पुलिस ने मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जामोली थाना पण्डेर जिला भीलवाड़ा निवासी गोपाल नाथ (42) पुत्र कजोड़ नाथ वैन चलाता है। उसने केकड़ी में काजीपुरा इलाके में रहने वाली शिमला मीणा को रुपए उधार दे रखे है।
घायल अवस्था में मिला युवक शनिवार को जब गोपाल उधारी के रुपए लेने शिमला मीणा के पास गया, उस समय शिमला मीणा एवं दो अन्य ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट की घटना में गोपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान परिजन ने गोपाल को फोन किया, लेकिन फोन नो रिप्लाई हो गया। अनहोनी की आशंका से घबराए गोपाल के परिजन केकड़ी पहुंचे, जहां गोपाल नाथ महिला के घर पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ मिला। परिजन उसे लेकर गांव के लिए रवाना हो गए। लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पण्डेर थाना पुलिस ने मृतक के शव को पण्डेर सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया।
पुलिस ने दर्ज किया नामजद मुकदमा घटनास्थल केकड़ी शहर थाना क्षेत्र का होने के कारण पण्डेर पुलिस ने शहर थानाधिकारी राजवीर सिंह को घटना की जानकारी दी तथा परिजन को रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए केकड़ी के लिए रवाना किया। केकड़ी शहर थाना पुलिस ने मृतक गोपाल नाथ के पुत्र मुकेश नाथ की रिपोर्ट पर शिमला मीणा, प्रेम मीणा एवं लोकेन्द्र मीणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। रविवार को केकड़ी पुलिस ने पण्डेर सीएचसी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजन को सौंप दिया।
उधारी के रुपए लेने आए युवक के साथ मारपीट, घर ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम, पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर शुरु की जांच
