Site icon Aditya News Network – Kekri News

उधार वसूली के लिए किया युवक का अपहरण, देवली पुलिस ने किया केकड़ी निवासी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

केकड़ी, 18 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): देवली थाना क्षेत्र में उधार वसूली के लिए एक युवक का अपहरण करने का मामला सामने आया है। देवली थाना पुलिस ने केकड़ी निवासी एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कीर मोहल्ला देवली निवासी मोनू कीर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह हाथ ठेले पर फल सब्जी बेचने का कार्य करता है। केकड़ी निवासी आढतिए दिलीप माली से एक साल पहले सब्जी आदि खरीद की। जिसका समय—समय पर भुगतान करता रहा। बकाया हिसाब करने पर कुछ रुपए बाकि रह गए। उक्त रुपए लेने के लिए दिलीप आए दिन गाली गलौच कर रहा था तथा रुपए नहीं देने पर जान से मारने की ऐलानियां धमकी दे रहा था। गत 16 जून को उसका भाई राजू कीर घर से गणेश रोड की तरफ जा रहा था। इसी दौरान दिलीप एवं 4—5 अन्य व्यक्तियों ने रास्ता रोककर मारपीट की तथा राजू व उसकी मोटर साइकिल को जबरन साथ लाए वाहन में डालकर ले गए। राजू का अपहरण करने के बाद आरोपी दिलीप ने फोन पर धमकियां दी तथा भाई की जान बचाने के लिए रुपए लेकर केकड़ी आने के लिए कहा। देवली थाना पुलिस ने केकड़ी निवासी दिलीप माली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Exit mobile version