Site icon Aditya News Network – Kekri News

उन्दरी की बालिकाओं ने बरकरार रखा जीत का सिलसिला, दूसरे मुकाबले में भी फहराई विजय पताका

केकड़ी: जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेलों की खो—खो प्रतियोगिता में भाग ले रही उन्दरी की बालिकाएं।

केकड़ी, 17 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में चल रहे राज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में अजमेर जिले की महिला खो—खो टीम का प्रतिनिधित्व कर रही उन्दरी की बालिकाओं ने जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए लगातार दूसरे मुकाबले में भी जीत हासिल की है। टीम प्रभारी बद्रीलाल बड़गूजर ने बताया कि अजमेर व बाड़मेर के मध्य हुए मुकाबले में अजमेर की टीम 5 अंक से विजयी रही है। पहले मुकाबले में अजमेर की टीम ने पाली को हराया था। टीम में कोमल जैन (कप्तान), सोनिया कुमारी माली, पिंकी माली, पूजा कहार, पूजा माली, संजू कहार, खुशबू माली, खुशबू मीणा, सपना कहार, कृष्णा कंवर, आरती कहार एवं किस्मत कहार शामिल है।

Exit mobile version