Thursday, May 1, 2025
Homeशासन प्रशासनउन्नत खेती के दिए टिप्स

उन्नत खेती के दिए टिप्स

केकड़ी। आत्मा योजना के तहत कृषि विभाग द्वारा शुक्रवार को रबी कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उपनिदेशक कृषि एवं परियोजना निदेशक आत्मा अजमेर बुद्धिप्रकाश पारीक ने कृषकों को कृषक पुरस्कार, कृषक प्रशिक्षण भ्रमण समेत विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान अतिथि वक्ता मदनलाल रेडिया, प्रहलाद कुमार पारीक रतनलाल पारीक ने कीट प्रबंधन, खरपतवार प्रबंधन, जैविक खेती आदि के बारे में बताया। पशुपालन विभाग के सुधीर पारीक ने पशुओं में टीकाकरण एवं कृषि पर्यवेक्षक अभयसिंह शक्तावत सांवरलाल गुर्जर ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं अनुदान आदि की जानकारी दी। संगोष्ठी में ग्रामीण जनप्रतिनिधि एवं 115 कृषक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES