Site icon Aditya News Network – Kekri News

उपखण्ड कार्यालय के समक्ष दिया धरना, नारेबाजी कर जताया विरोध

केकड़ी: उपखण्ड कार्यालय के समक्ष धरना देते मंत्रालयिक कर्मचारी।

केकड़ी, 19 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के आव्हान पर मंत्रालयिक कर्मचारियों ने गुरुवार को लंच के बाद आधे दिन के कार्य का बहिष्कार किया तथा उपखण्ड कार्यालय के समक्ष धरना दिया। ब्लॉक अध्यक्ष हरगोविंद सिंह राठौड़ ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर राज्य सरकार को 11 सूत्री मांग पत्र दिया गया था, लेकिन सरकार ने किसी तरह की सुनवाई नहीं की। इसके विरोध में प्रदेश के सभी राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। कार्य बहिष्कार शुक्रवार को भी जारी रहेगा। इस मौके पर महावीर प्रसाद उपाध्याय, प्रियंका शर्मा, सुदेश पाराशर, जयप्रकाश प्रजापत, अंकित कुमार दाधीच, खुशबू दाधीच, पंकज मेवाड़ा, अमरचंद सहित कई मंत्रालयिक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version