Thursday, May 1, 2025
Homeशासन प्रशासनउपज बेचने वाले किसानों को पहली बार मिला पुरस्कार, लॉटरी से तय...

उपज बेचने वाले किसानों को पहली बार मिला पुरस्कार, लॉटरी से तय हुए विजेताओं के नाम

केकड़ी, 18 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कृषि विपणन विभाग की ओर से कृषि उपज मंडी समिति के माध्यम से किसानों के लिए चलाई गई ‘कृषक उपहार योजना 2021-22’ की लॉटरी सोमवार को निकाली गई। इस मौके पर मंडी प्रशासक एवं उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, कृषि विपणन विभाग द्वारा नामित प्रतिनिधि रामहंस मीणा एवं सदस्य सचिव व मंडी सचिव उमेश चन्द शर्मा समेत कई किसान एवं व्यापारी मौजूद रहे। कृषि उपज मंडी समिति केकड़ी के सचिव उमेश शर्मा ने बताया कि योजना के तहत किसानों को मंडी में अपनी उपज विक्रय करने एवं ई-भुगतान प्राप्त करने पर नि:शुल्क ई-उपहार कूपन जारी किए गए थे। एक जनवरी से 30 जून तक जारी किए गए कूपनों की लॉटरी ऑफलाइन ड्रा के माध्यम से कृषि उपज मण्डी समिति के सभा कक्ष में निकाली गई।

केकड़ी: कृषक उपहार योजना की लॉटरी प्रक्रिया के दौरान मौजूद मंडी व्यापारी।

मण्डी समिति वहन करेगी पुरस्कार राशि गेट पास की विक्रय पर्ची योजना के तहत जारी कूपन में छोटा लाम्बा तहसील अरांई निवासी दीपू उर्फ शिवजीराम राव पुत्र सत्यनारायण ने प्रथम, बड़ला तहसील सरवाड़ निवासी लादू साहू पुत्र गोपाल साहू ने द्वितीय एवं मानखण्ड तहसील केकड़ी निवासी नौरतमल लौहार पुत्र रामेश्वर ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया है। इसी प्रकार ई-नाम भुगतान की विक्रय पर्ची योजना के तहत जारी कूपन पर प्रान्हेड़ा तहसील केकड़ी निवासी कैलाशचन्द पालीवाल पुत्र शंकरलाल ने प्रथम, भीमड़ावास तहसील केकड़ी निवासी महावीर सिंह पुत्र चतुर्भुज सिंह ने द्वितीय एवं सांपला तहसील सरवाड़ निवासी भंवरलाल जाट पुत्र छोटूलाल ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया है। दोनों योजनाओं में प्रथम पुरस्कार में 25 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार में 15 हजार रुपए तथा तृतीय पुरस्कार में 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। लॉटरी में विजेता रहने वाले किसानों को पुरस्कार राशि मंडी समिति की ओर से दी जाएगी। इस पर दी जाने वाली आयकर राशि भी मंडी समिति द्वारा वहन की जाएगी।

RELATED ARTICLES