केकड़ी। कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए उपखण्ड प्रशासन एक्शन मोड में आ चुका है। राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की अनुपालना में बुधवार को पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने कस्बे का दौरा किया तथा आमजन को आवश्यक हिदायत दी। उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, तहसीलदार राहुल पारीक, पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़, अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी, थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय समेत अन्य अधिकारियों ने इस दौरान लोगों को मास्क लगाने, दो गज की दूरी रखने एवं आवश्यक दिशा—निर्देशों की पालना के लिए प्रेरित किया। एसडीएम पंचोली ने बताया कि संक्रमण रोकने के लिए नियमों की पालना जरुरी है। फिलहाल समझाइश की जा रही है। आवश्यक होने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
एक्शन मोड में आया प्रशासन
