केकड़ी, 8 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने अफीम की तस्करी करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर एक किलो अफीम बरामद की है। पुलिस ने अफीम परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो को भी जब्त किया है। थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि बीती रात गश्त के दौरान पुलिस टीम ने नायकी के समीप बोलेरो को रुकवा कर तलाशी के लिए कहा तो चालक हड़बड़ा गया। पुलिस टीम ने बोलेरो की तलाशी ली तो उसमे एक थैली में अफीम नजर आई। पुलिस ने बोलेरो चालक से लाईसेन्स व परमिट आदि के बारे में पूछताछ की तो उसने अनभिज्ञता जताई।
जांच सरवाड़ थानाधिकारी के जिम्मे पुलिस ने अफीम तस्करी के आरोप में मुकेश तेली (27) पुत्र हीरालाल तेली निवासी उन्दरों का खेड़ा थाना माण्डलगढ़ जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जांच सरवाड़ थानाधिकारी सूर्यभान सिंह के जिम्मे की गई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है, जिससे नशे की तस्करी के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। जब्त अफीम की अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।
ये रहे टीम में शामिल जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा व पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के सुपरविजन में कार्रवाई करने वाली टीम में केकड़ी शहर थाना पुलिस के एएसआई अनिल कुमार जाखड़, एएसआई गोपाराम, एएसआई राजेन्द्र शर्मा, कान्स्टेबल रामराज सामरिया, शुभकरण व छोटूराम एवं सावर थाना पुलिस के थानाधिकारी रामस्वरूप चौधरी व कान्स्टेबल तेजमल शामिल है।
