Site icon Aditya News Network – Kekri News

एक दिवसीय अध्यात्म एवं स्वास्थ्य विकास शिविर एक जून को, तैयारियां शुरु

केकड़ी, 29 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बढ़ते कदम गोशाला संस्थान और तप सेवा सुमिरन समिति के संयुक्त तत्वावधान में 1 जून को सापण्दा रोड स्थित गोपालजी की कोठी में अध्यात्म एवं स्वास्थ्य विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में स्वास्थ्य एवं आध्यात्मिक चेतना के वाहक डॉ. गोपाल शास्त्री का सानिध्य प्राप्त होगा। श्रीरामचरितमानस आधारित चिकित्सा पद्धति एवं जीवन में कल्याण मार्ग के सूत्र को वैज्ञानिक आधार के माध्यम से जनमानस में उतारने की दिशा में कार्यरत संस्था इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर साइंटिफिक स्प्रीच्युलिज्म से जुड़े हुए डॉ. गोपाल शास्त्री यहां विभिन्न सत्र में लोगों को स्वास्थ्य विकास और आध्यात्मिक चेतना जागृत करने के सूत्र बताएंगे। बढ़ते कदम संस्थान के अध्यक्ष अशोक पारीक, सचिव राजेंद्र बियानी, कोषाध्यक्ष राकेश तोषनीवाल, व्यवस्था प्रमुख आनंदी राम सोमानी, उपाध्यक्ष पंकज होतचन्दानी, मुकेश नुवाल तथा शिविर प्रेरक बुद्धि प्रकाश दाधीच सहित संस्थान के प्रतिनिधियों ने आयोजन की तैयारियां शुरु कर दी है। यह शिविर सुबह 8:00 से शाम 5:00 बजे तक चलेगा। इस दौरान सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक प्रथम सत्र, 10:30 बजे से 11 बजे तक प्राकृतिक आहार पद्धति के तहत रस आहार चिकित्सा, द्वितीय सत्र सुबह 11 बजे से से दोपहर 1 बजे तक दोपहर 1 बजे से से 2 बजे तक तक अपक्वआहार तथा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक प्रश्नोत्तरी सत्र आयोजित होगा। शाम 5 बजे शिविर का समापन होगा।

Exit mobile version