Site icon Aditya News Network – Kekri News

एक बार फिर धीमी हुई कोरोना की रफ्तार

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी में बुधवार को कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आई। राजकीय जिला चिकित्सालय की आरटीपीसीआर लैब द्वारा जारी सूची के अनुसार बुधवार को केवल 5 जनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। मंगलवार को राजकीय अवकाश के कारण सैम्पल कलेक्शन में कमी के कारण बुधवार को केस की संख्या में कमी आई है। चिकित्सा सूत्रों के अनुसार कोरोना संक्रमण के मामलों में इन दिनों राहत के संकेत नजर आ रहे है। लेकिन आम जनजीवन को लापरवाही बरतने के बजाए सावधानी रखने की आवश्यकता है। राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से निजात पाने के लिए गाइडलाइन की पालना करना जरुरी है। मुंह पर मास्क एवं दो गज की दूरी से कोरोना के संभावित खतरे से बचा जा सकता है।

Exit mobile version