Friday, August 15, 2025
Homeविधिक सेवाएडवोकेट डॉ.आहूजा लेंगे राष्ट्रीय संगोष्ठी में हिस्सा

एडवोकेट डॉ.आहूजा लेंगे राष्ट्रीय संगोष्ठी में हिस्सा

केकड़ी, 01 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स सुप्रीम कोर्ट की तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी शुक्रवार से केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में आयोजित होगी। इस संगोष्ठी में केकड़ी के अधिवक्ता डॉ. मनोज आहूजा अजमेर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। आहूजा ने बताया कि आईएएल की तीन दिवसीय नेशनल सेमीनार 2 से 4 जून तक आयोजित होगी। इसमें राजस्थान इकाई के 21 डेलिगेट्स प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय महासचिव वरिष्ठ अधिवक्ता कुणाल रावत के नेतृत्व में भाग लेंगे। संगोष्ठी में आहूजा समेत विभिन्न प्रदेशों से आने वाले अधिवक्ता संविधान, लोकतंत्र और न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर अपने विचार रखकर संगोष्ठी को सम्बोधित करेंगे।

RELATED ARTICLES