Saturday, March 15, 2025
Homeराजनीतिएडवोकेट मदन गोपाल चौधरी बने सरसड़ी ग्राम सेवा सहकारी समिति के निर्विरोध...

एडवोकेट मदन गोपाल चौधरी बने सरसड़ी ग्राम सेवा सहकारी समिति के निर्विरोध अध्यक्ष

केकड़ी, 9 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): एडवोकेट मदन गोपाल चौधरी को सरसड़ी ग्राम सेवा सहकारी समिति का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया है। गुरुवार को चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद निर्वाचन अधिकारी विनीता कुमावत ने मदन गोपाल चौधरी को अध्यक्ष, रामकुंवार जाट को उपाध्यक्ष एवं बालकिशन शर्मा, हंसराज बैरवा, मांगीलाल वैष्णव, गोपाल जाट, दीपक कुमार जैन, दुर्गालाल मीणा, दिलखुश कुमारी जाट, सत्यनारायण जाट, सांवरी देवी व रामराज जाट को संचालक निर्वाचित घोषित किया।

केकड़ी: सरसड़ी ग्राम सेवा सहकारी समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मदन गोपाल चौधरी का अभिनन्दन करते पूर्व विधायक शत्रुघ्न गौतम।

मुंह मीठा करा कर दी बधाई समस्त कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन होने के बाद पूर्व विधायक शत्रुघ्न गौतम, व्यवस्थापक नंदलाल माली, सहायक व्यवस्थापक राजेश कुमार जाट, प्रान्हेड़ा जीएसएस अध्यक्ष निरंजन चौधरी समेत अन्य ने अध्यक्ष एवं संचालक मण्डल के सदस्यों का माल्यार्पण व साफा बंधन किया एवं मुंह मीठा करा कर बधाई दी। निर्वाचित अध्यक्ष मदन गोपाल चौधरी ने कहा कि किसान भाइयों के हित में कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता है। इस मौके पर अनेक जने मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES