Site icon Aditya News Network – Kekri News

एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरु, वक्ता बोले— युवा शक्ति के सहारे साकार होगी विकसित भारत के निर्माण की परिकल्पना

केकड़ी: एनएसएस शिविर के उद्घाटन समारोह में मंचासीन अतिथि।

केकड़ी, 04 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय महाविद्यालय में गुरुवार को एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। निरंकारी मिशन की आशा रंगवानी मुख्य अतिथि एवं एयर इंडिया के पायलट कैप्टन आशीष रंगवानी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शुरुआत में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन किया।

सेवा के विविध प्रकार मुख्यवक्ता सह आचार्य अनिल गुप्ता ने कहा कि सेवा के विविध प्रकार हैं। समर्पण के लिए मन और बुद्धि का तालमेल जरूरी है। राष्ट्र का युवा सांस्कृतिक समृद्धता, संस्कारों तथा जोश से भरा हुआ है। युवा शक्ति के सहारे ही विकसित भारत के निर्माण की परिकल्पना साकार होगी।
केकड़ी: एनएसएस शिविर के उद्घाटन समारोह में मौजूद व्याख्यातागण एवं स्वयंसेवक।

प्रस्तुत की कार्यक्रमों की रूपरेखा कार्यक्रम अधिकारी ज्योति मीना ने सात दिवसीय विशेष शिविर में होने वाले कार्यक्रमों की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की। डॉ. अनिता रायसिंघानी ने आभार जताया। कार्यक्रम के बाद एनएसएस के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया। आयोजन में डॉ. नीता चौहान, डॉ. रजनी, कोमल सोनी, डॉ. शिखा माथुर, माया पारीक, राज कुमावत आदि ने सहयोग किया।

Exit mobile version