केकड़ी, 03 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारतीय राष्ट्रीय संगठन एनएसयूआई के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार एनएसयूआई के केकड़ी ब्लॉक अध्यक्ष दीपक डसाणियां ने ब्लॉक की कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमे गवर्नमेंट कॉलेज से शिवराज सैनी, हरपुरा से लक्ष्मण चौधरी, नाईखेड़ा से लक्ष्मण मीणा, मेवदाकला से आकाश गुर्जर, कादेड़ा से विशाल कुम्हार, सदारा से अंशु कुमारी मीणा व दीपेश चावला, हाई सेकेंडरी स्कूल से शैतान सेन, उगाई से आदित्य चौधरी एवं मानखंड से अभिषेक प्रजापति व परमेश्वर बैरवा को इकाई अध्यक्ष मनोनीत किया है। इसी के साथ कुल 70 जनों को उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव आदि पदों पर नियुक्ति देते हुए संगठन हित में कार्य करने के निर्देश दिए है।
एनएसयूआई की ब्लॉक कार्यकारिणी का विस्तार, इकाई अध्यक्षों समेत विभिन्न पदों पर किया मनोनयन
