केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान में बुधवार को सेना स्कन्द एनसीसी ‘ए’ प्रमाण पत्र परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य मुकेश कुमार जैन ने बताया कि 11 राजस्थान बटालियन एनसीसी अजमेर के नायब सूबेदार देवकरण जाखड़, एनसीसी केयरटेकर हरिराम दरोगा व चीफ ऑफिसर रामधन कुम्हार सहित अजमेर से आए सेना के अधिकारियों ने एनसीसी कैडेट्स की मेप रिडिंग, ड्रिल, हथियार, सिविल डिफेन्स, फील्ड क्राफ्ट, सामान्य ज्ञान, कम्यूनिकेशन, हैल्थ हाईजीन, लीडरशिप, राष्ट्रीय एकता, एनसीसी संगठन आदि की लिखित व मौखिक परीक्षा ली। परीक्षा में कुल 86 विद्यार्थियों ने भाग लिया। नायब सूबेदार देवकरण जाखड़ ने सेना, पेरामिलिट्री, बीएसएफ सहित अन्य सेवाओं में एनसीसी कैडे्टस के महत्व पर प्रकाश डाला। स्थानीय एनसीसी अधिकारी रामधन कुम्हार ने आभार जताया। मीडिया प्रभारी पारस कुमार जैन ने बताया कि परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना की गई।
एनसीसी कैडेट्स ने बोनस अंक के लिए दिखाया जोश
