Tuesday, January 20, 2026
Homeशिक्षाएबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बांटे पीले चावल, युवा महाकुम्भ के लिए दिया निमंत्रण

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बांटे पीले चावल, युवा महाकुम्भ के लिए दिया निमंत्रण

केकड़ी, 11 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई केकड़ी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को नगर मंत्री अमरजीत नागर के नेतृत्व में आगामी 24 फरवरी को अजमेर में आयोजित होने वाले युवा महाकुम्भ के लिए टैगोर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के विद्यार्थियों को पीले चांवल बांटकर निमन्त्रण दिया तथा कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया।

विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा नगर अध्यक्ष बनवारी लाल बैरवा ने बताया कि युवा महाकुम्भ में अभाविप के 75 वर्ष, स्वावलंबी भारत, राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्रियान्वयन, खुला अधिवेशन समेत विभिन्न मुद्दों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर मनीष बागड़ी, आयुष देवड़ा, मुकेश अग्रवाल, नरेश तोषिक, मुकेश मीणा, अभिषेक मीणा, प्रकाश, दिनेश शर्मा व पूजा मीणा सहित कई कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES