Wednesday, January 21, 2026
Homeशिक्षाएबीवीपी की कॉलेज इकाई का किया गठन, संगठन की रीति—नीति से कराया...

एबीवीपी की कॉलेज इकाई का किया गठन, संगठन की रीति—नीति से कराया अवगत

केकडी, 6 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक का आयोजन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया गया। जिला संयोजक गोविन्द शर्मा व पूर्व जिला सहसंयोजक सीताराम सैनी ने विद्यार्थी परिषद के गठन, कार्यशैली, उद्देश्य और इतिहास पर प्रकाश डाला। प्रान्त सोशल मीडिया सहसंयोजक रितिक कीर ने डिजिटल युग में सोशल मीडिया पर वैचारिक क्रांति का महत्व समझाया। इस मौके पर प्रशान्त पारीक, अशोक धाकड़, अनिरुद्ध सिंह, कुलदीप शर्मा, महेन्द्र दायमा, अवनीश जांगिड़, जीतराम धाकड़ समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह है नवीन कार्यकारिणी बैठक के दौरान एबीवीपी के नगर मंत्री शंकर सैनी ने कॉलेज इकाई की घोषणा की। जिसमे राजवीर सिंह राठौड़ को अध्यक्ष, शोभा चौधरी को सचिव, सुमित जैन, हार्दिक शर्मा व टीनू कंवर चौहान को उपाध्यक्ष, अंजली मेड़तवाल को छात्रा प्रमुख, अजय कुमार मेघवंशी को एसएफडी प्रमुख, विकास चौधरी को एसएफएस प्रमुख, प्रभु जाट को खेल प्रमुख, गोविन्द सुथार व विशाल जैन को सहसचिव, गोवर्धन कुमावत को एसएफडी सहप्रमुख, गौरी राठौड़ को सहछात्रा प्रमुख, देवेन्द्र गुर्जर को एसएफएस सहप्रमुख, धर्मेंद्र खाती को विज्ञान संकाय प्रमुख, उत्कर्ष जैन को वाणिज्य संकाय प्रमुख, कशिश पायक को कला संकाय प्रमुख एवं सचिन शर्मा, लखन सेन, गणेश कुमावत, वर्षा कंवर व अम्बिका राज राठौड़ को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

RELATED ARTICLES