Wednesday, April 30, 2025
Homeखेलकूदएमएलडी इंटरनेशनल एकेडमी के खिलाड़ियों ने फहराया परचम, हासिल किए 6 गोल्ड...

एमएलडी इंटरनेशनल एकेडमी के खिलाड़ियों ने फहराया परचम, हासिल किए 6 गोल्ड व 7 सिल्वर मेडल

केकड़ी, 08 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): एमएलडी इंटरनेशनल एकेडमी के खिलाड़ियों ने विश्वकर्मा रीक्रिएशन क्लब जयपुर में आयोजित प्रथम इंटर स्कूल कलारिपयट्टू चैंपियनशिप 2023 में 6 गोल्ड व 7 सिल्वर मेडल हासिल कर केकड़ी का नाम रोशन किया है। संस्था निदेशक डॉ अविनाश दुबे ने बताया कि 6 वर्ष आयु वर्ग में अवीका दुबे ने गोल्ड मेडल, कार्तिक वर्मा ने सिल्वर मेडल, 11 वर्ष आयु वर्ग में दिलकुश साहू ने सिल्वर मेडल, 12 वर्ष आयु वर्ग में नीरव दाधीच ने गोल्ड मेडल, कनिष्ठा नायक, माही शर्मा व अमित योगी ने सिल्वर मेडल, 13 वर्ष आयु वर्ग में जीवन मेघवंशी ने गोल्ड मेडल, पारस मेघवंशी ने सिल्वर मेडल, 15 वर्ष आयु वर्ग में मनदीप सिंह ने गोल्ड मेडल एवं 17 वर्ष आयु वर्ग में प्रेरित दाधीच ने गोल्ड मेडल व सुनिधि राठौड़ ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

नौकरी में मिलता है आरक्षण दुबे ने बताया कि यह खेल कलारिपयट्टू भारत खेल प्राधिकरण युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नौकरी में 2 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया जाता है। प्राचार्य प्रतिभा दुबे ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता मे पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी आगामी दिनों में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीम के साथ बालिका वर्ग में टीम मैनेजर ज्योत्सना जांगिड़ व कोच प्रिया जांगिड़ तथा बालक वर्ग में टीम मैनेजर मनोज मिश्रा व कोच निलेश मीणा साथ थे।

RELATED ARTICLES