केकड़ी, 31 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): एम एल डी लाइव स्टॉक डिप्लोमा ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के विधार्थियो ने मंगलवार को बढ़ते कदम गौशाला का अवलोकन किया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने वहां बीमार गायों का इलाज किया तथा गायों को पेट के कीड़े मारने की दवाईयां खिलाई।
आवास प्रणाली की दी जानकारी प्राचार्य डॉ. अशोक कीर ने छात्र छात्राओं को गायों के आवास प्रणाली के बारे में बताया। इस मौके पर संस्थान निदेशक डॉ अविनाश दुबे, डॉ ताराचंद खींची, पशुधन सहायक आशीष प्रजापत, दामिनी जोशी आदि उपस्थित रहे।
एमएलडी इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने किया गोशाला का अवलोकन, बीमार गायों का किया उपचार

केकड़ी: बढ़ते कदम गोशाला में बीमार गायों का उपचार करते एमएलडी लाइव स्टॉक डिप्लोमा इंस्टीट्यूट के विद्यार्थी।