केकड़ी, 11 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): एमएलडी विद्यालय के 25 खिलाड़ियों ने राइफल शूटिंग एवं पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य स्तर पर खेलने की अर्हता हासिल की है। प्रधानाचार्य ब्रह्मानंद शर्मा व प्रतिभा दुबे ने बताया कि एम एल डी इंटरनेशनल एकेडमी केकड़ी में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर राइफल शूटिंग (10 मीटर) में 17 वर्ष छात्र वर्ग में अक्षित प्रताप सिंह, अभिषेक कुमार, 19 वर्ष छात्र वर्ग मे नवनीत सिंह राजावत, आशीष गुर्जर, आयुष छीपा, 17 वर्ष छात्रा वर्ग में जोया जिबरान खान, रानू सैनी, गुलनाज खान एवं 19 वर्ष छात्रा वर्ग में नगिना योगी व पलक बोथरा जैन का चयन हुआ है।
इनका भी हुआ चयन इसी प्रकार पिस्टल शूटिंग (10 मीटर) 17 वर्ष छात्र वर्ग में हर्षित जांगिड़, चंद्रपाल धाकड़, जयन्त गोस्वामी, 19 वर्ष छात्र वर्ग में शिवप्रकाश जाट, मनीष राव, शिवराज गुर्जर, पवन शर्मा, 17 वर्ष छात्रा वर्ग में प्रतिभा आचार्य, चेना धाकड़, अनीता जाट, निकिता चावलाएवं 19 वर्ष छात्रा वर्ग में सुनिधि राठौड़, मिनाक्षी नायक, प्रगति जोशी, कुमकुम पाराशर का चयन हुआ है। ये सभी खिलाडी परबतसर नागौर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। संस्थान निदेशक चंद्र प्रकाश दुबे, अविनाश दुबे, अनिरुद्ध दुबे ने राज्य स्तर पर चयनित सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।
एमएलडी विद्यालय के 25 खिलाड़ियों ने लगाए सटीक निशाने, राज्य स्तर पर करेंगे जिले का प्रतिनिधित्व
