Site icon Aditya News Network – Kekri News

एमबीसी कोटे में अन्य जातियों को शामिल करने पर जताया विरोध

केकड़ी: गुर्जर आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक एवं सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश किशन गुर्जर का स्वागत करते समाजबंधु।

केकड़ी, 4 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): गुर्जर आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक एवं सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश किशन गुर्जर सोमवार को सरवाड़ व केकड़ी क्षेत्र के दौरे पर रहे। केकड़ी, सरवाड़ व रामपाली में गुर्जर समाज के प्रबुद्धजनों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एमबीसी गुर्जर वर्ग के लिए निकाली गई भर्तियों में अन्य जातियों को शामिल करने का विरोध किया गया। इसी के साथ उन्होंने केकड़ी में अजमेर रोड पर स्थित राजकीय देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय का दौरा किया तथा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस मौके पर कम्पाउंडर रामलाल गुर्जर, सेवानिवृत्त प्रिंसिपल तारासिंह धाबाई, देवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट उगमा राम गुर्जर, सेवानिवृत्त प्रोफेसर बन्नालाल गुर्जर, मनीराम गुर्जर, गोयला सरपंच रामदेव गुर्जर, एडवोकेट शिवराज गुर्जर, एडवोकेट मुकेश गुर्जर, रामपाल गुर्जर, सांवरलाल खटाणा, बीरम बढ़ाना भैरूखेड़ा, हनुमान गुर्जर सरवाड़, एडवोकेट कुलदीप गुर्जर जूनियां, एडवोकेट शिवराज गुर्जर, सोजीराम गुर्जर रामपाली, छीतरमल गुर्जर राजपुरा आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version