Site icon Aditya News Network – Kekri News

एसडीएम को स्केच भेंट कर मनाया बाल दिवस

केकड़ी: उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को स्केच भेंट करती निहारिका सिंह।

केकड़ी, 14 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी की कक्षा 11 की छात्रा निहारिका सिंह पुत्री मुकेश कच्छावा ने केकड़ी के उपखंड अधिकारी विकास पंचोली का अपने हाथों से स्केच बना कर बाल दिवस पर भेंट किया है। स्केच देखकर प्रफुल्लित हुए पंचोली ने बालिका को आशीर्वाद दिया तथा उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। व्याख्याता विनोद कुमार जैन ने बताया कि बालिका ने यह हुनर अपनी माता से सीखा है। निहारिका की मां प्रभा कच्छावा निजी विद्यालय में अध्यापिका है तथा वह भी इस तरह के स्केच बनाती है।

Exit mobile version