केकड़ी, 20 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमण्डल ने बुुधवार को कचहरी परिसर में व्याप्त अव्यवस्थाओं में सुधार की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली से मुलाकात की। वकीलों के आग्रह पर एसडीएम पंचोली ने पूरे न्यायालय परिसर का अवलोकन किया तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं नगर पालिका के अधिकारियों को अव्यवस्थाओं को दूर करने के निर्देश दिए। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बारिश शुरु होते ही न्यायालय परिसर में जगह जगह पानी भर जाता है। पानी की निकासी नहीं होने के कारण कचहरी परिसर में जमा होने वाला पानी कीचड़ का रूप धारण कर लेता है। इसके कारण यहां आने वाले अधिवक्ताओं एवं क्लाइंट को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी के साथ वाहन पार्किंग की सुविधा होने के बावजूद जहां देखो वहां वाहन खड़े नजर आते है। जिसके कारण चहुंओर अव्यवस्थाओं का आलम दिखाई देता है। वकीलों के आग्रह पर पंचोली ने वकीलों के साथ कचहरी परिसर का अवलोकन किया तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों व नगर पालिका के अध्यक्ष को व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए। इसी के साथ वाहन पार्किंग के कर्मचारियों को भी बुलाकर वाहन पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने की हिदायत दी। इस मौके पर उपाध्यक्ष रामअवतार मीणा, वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद सईद नकवी, एडवोकेट मगनलाल लोधा, नवल किशोर पारीक, डॉ.मनोज आहूजा, गजराज सिंह कानावत, सीताराम कुमावत, गजेंद्र पाराशर, घनश्याम वैष्णव, नितिन जोशी, योगेंद्र सिंह, नरेंद्र लोधा, मुरलीधर शर्मा, हनुमान शर्मा, महावीर गुर्जर समेत अनेक वकील मौजूद रहे।
एसडीएम पंचोली ने किया कचहरी परिसर का अवलोकन, व्यवस्थाएं सुधारने के दिए निर्देश
