Site icon Aditya News Network – Kekri News

ऑनलाइन सेवाओं का विस्तार होने से न्यायिक प्रक्रिया में आएगी तेजी, जिला जज भाटी ने किया ऑनलाइन नकल शाखा का शुभारम्भ

केकड़ी: ऑनलाइन नकल शाखा के उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन न्यायिक अधिकारीगण।

केकड़ी, 9 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला एवम सेशन न्यायाधीश मदन लाल भाटी ने कहा कि ऑनलाइन सेवाओं का विस्तार होने से न्यायिक प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी। वे सोमवार को केकड़ी न्यायाल में नकल शाखा को ऑनलाइन करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन सेवा के माध्यम से नकल के आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी अपडेटेड रहेगी। इससे संबंधित पक्षकार को कई तरह की सुविधाएं प्राप्त होगी। शुरुआत में उन्होंने नकल शाखा का फीता काट कर उद्घाटन किया तथा कम्प्यूटर का बटन दबाकर ऑनलाइन कार्य का शुभारम्भ किया। इस दौरान अधिवक्ता मुरलीधर शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की।

केकड़ी: जिला जल भाटी को ज्ञापन सौंपते बार के पदाधिकारीगण।

राजस्थानी परम्परा के अनुसार किया स्वागत नकल शाखा का उद्घाटन होने के बाद बार कक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने जिला जज भाटी का माल्यार्पण एवं राजस्थानी परम्परा के अनुसार साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया। इस मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संख्या दो कुंतल जैन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संख्या एक अम्बिका सोनी, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या एक युवराज सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या दो कविता राणावत, सिविल न्यायाधीश मर्यादा शर्मा आदि मंचासीन रहे। कार्यक्रम के दौरान बार अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़ समेत अन्य पदाधिकारियों ने जिला जज भाटी को ज्ञापन सौंप कर केकड़ी कोर्ट से संबंधित विभिन्न मांगों से अवगत कराया।

अधिवक्ता व मुंशीगण रहे मौजूद स्वागत उद्बोधन बार उपाध्यक्ष रामावतार मीणा ने दिया। इस दौरान बार के पूर्व अध्यक्ष चेतन धाभाई ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर एडवोकेट गजराज सिंह कानावत, शिवप्रताप सिंह राठौड़, मनोज आहूजा, नवल किशोर पारीक, परवेज नकवी, हेमंत जैन, शैलेन्द्र सिंह राठौड़, हेमराज कानावत, सीताराम कुमावत, सांवरलाल चौधरी, नितिन जोशी, मुकेश गढ़वाल, भैरूसिंह राठौड़, रवि शर्मा, प्रह्लाद वर्मा, एनके वर्मा, दशरथ सिंह काण्दलोत, विजेंद्र पाराशर, गजेंद्र पाराशर, पवन कुमार राठी, रोडूमल सोलंकी, इरफान अली सहित सभी बार सदस्य एवं मुंशीगण उपस्थित रहे। संचालन अधिवक्ता सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने किया।

Exit mobile version