Wednesday, October 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजऑयल के गोदाम में अज्ञात कारणों से लगी आग, लाखों रुपए के...

ऑयल के गोदाम में अज्ञात कारणों से लगी आग, लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान

केकड़ी, 11 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां कोटा रोड पर एक गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपाल लाल बियानी का कोटा रोड स्थित मेवाड़ा कांप्लेक्स में गोदाम बना हुआ है। यहां ऑयल के ड्रम एवं अन्य सामान रखा हुआ था। रविवार देर रात अज्ञात कारणों के चलते गोदाम में आग लग गई। पास के दुकानदार को शटर के नीचे से धुआं उठता दिखा। उसने दुकान मालिक व नगर पालिका की दमकल को इसकी जानकारी दी।

पालिका की दमकल ने पाया आग पर काबू सूचना पर बियानी परिवार के सदस्य व नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान व्यक्त किया गया है। बताया जाता है कि जिस समय आग लगी उस समय आसपास की दुकानें खुली हुई थी। अगर आग सुनसान समय में लगी होती तो आसपास की दुकानों में भी नुकसान हो सकता था। गनीमत यह रही कि समय रहते पता चलने से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया।

RELATED ARTICLES