Wednesday, April 30, 2025
Homeसामाजिकऑर्थोपेडिक शिविर में उमड़ी भीड़, ऑपरेशन के लिए 17 चयनित

ऑर्थोपेडिक शिविर में उमड़ी भीड़, ऑपरेशन के लिए 17 चयनित

केकड़ी, 5 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लायंस क्लब केकड़ी एवं एम.एल. स्पाइन एंड ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को नि:शुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत में प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस.एन. न्याती, अध्यक्ष राजेंद्र सोनी, पूर्व अध्यक्ष डॉ बृजेश गुप्ता, सचिव पुरुषोत्तम गर्ग, डॉ मोहित कुमार मीणा, चार्टर मेंबर पदम रांटा आदि ने गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया।

137 मरीजों की जांच की क्लब प्रशासक लायन दिनेश गर्ग ने बताया कि ऑर्थोपेडिक शिविर में डॉ. मोहित कुमार मीणा ने रीढ़ की हड्डी में फ्रेक्चर, पीठ का दर्द, गर्दन का दर्द, शरीर में टेढ़ापन, कमर से पैरों तक का दर्द, स्लिप डिस्क, साइटिका, घुटनों का दर्द, जोड़ प्रत्यारोपण आदि से संबंधित 137 मरीजों की जांच की तथा ऑपरेशन के लिए 17 मरीजों का चयन किया। इस दौरान विनय पाण्ड्या, अनिल बंसल आदि ने सहयोग किया।

नेत्र रोगियों की जांच की शिविर के दौरान 30 जनवरी व 1 फरवरी को कोटा में हुए 138 नेत्र रोगियों के ऑपरेशन का फोलोअप कैंप आयोजित किया गया। इस दौरान रोगियों की जांच की गई तथा दवा का वितरण किया गया। चश्मे के नंबर 19 फरवरी निकाले जाएंगे। शिविर में डॉ. मिताली, कंपाउंडर अनिल सुमन, कमलेश, चंद्रप्रकाश, राहुल कुमावत, राजेश शर्मा, पवन सिंह आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES