Friday, March 14, 2025
Homeशासन प्रशासनओपीएस लागू करने की मांग, विद्युत कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

ओपीएस लागू करने की मांग, विद्युत कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

केकड़ी, 17 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान विद्युत कर्मचारी, अभियन्ता एवं अधिकारी संयुक्त संघर्ष समिति ने पूर्व मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा को ज्ञापन सौंप कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की है। राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन केकड़ी के शाखा अध्यक्ष सतवीर सिंह हाड़ा ने बताया कि ओपीएस के साथ ही समिति की कई अन्य मांगें पिछले कई वर्षों से लम्बित है। ओपीएस लागू करने के साथ ही अन्य मांगों पर भी तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए। इस मौके पर तकनीकी कर्मचारी विजय सिंह, राकेश धोबी, गणेश धोबी, रणजीत सिंह मोजावत, आशा कंवर, सत्यनारायण प्रजापत, मनीष जांगिड़, बुद्धि प्रकाश, रईस अहमद, पवन कुमार, परमेश्वर, अनिल कुमार समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES