केकड़ी, 14 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): एमएलडी इंटरनेशनल एकेडमी (सीबीएसई ) में मंगलवार को ब्रेन स्टॉर्म ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में कक्षा प्रथम से 12वीं (साइंस एंड आर्ट्स) तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। विद्यार्थियों के मानसिक स्तर व विषय ज्ञान को परखने के लिए परीक्षा के प्रश्नों को अलग अलग वर्गों में विभाजित किया गया। जिसमें मेंटल एबिलिटी, लॉजिकल रीजनिंग, हाई ऑर्डर थिंकिंग, कोडिंग, कंप्यूटर तकनीक, मेंटल मैथ्स, साइंस, हिंदी, अंग्रेजी, माइथोलॉजी आदि शामिल है।
विजेताओं को मिलेंगे मेडल व प्रमाण पत्र निदेशक अविनाश दुबे ने बताया कि परिणामों की घोषणा के बाद बेस्ट परफॉर्मर छात्र को मेडल, सर्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। एमएलडी संस्थान के सचिव चंद्रप्रकाश दुबे, निदेशक अविनाश दुबे, अनिरुद्ध दुबे, प्रतिभा दुबे आदि ने परीक्षा में भाग लेने वाल बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए उत्साहवर्धन किया।
ओलंपियाड परीक्षा में भाग लेने से प्रतिभा होती है प्रखर, योग्यता में आता है निखार
