Site icon Aditya News Network – Kekri News

औद्योगिक क्षेत्र में सड़क निर्माण की मांग, उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

केकड़ी: उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते उद्योगपति।

केकड़ी, 27 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): इंडस्ट्रियल एसोसिएशन संस्थान केकड़ी के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को उपखंड अधिकारी विकास पंचोली को ज्ञापन सौंप कर रीको एरिया के समीपवर्ती क्षेत्र में सड़क निर्माण करवाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि लगभग 10 व्यापारियों द्वारा रीको एरिया के पास नगर पालिका क्षेत्र में भूमि क्रय की गई है। जिसका सभी उद्योगपतियों ने औद्योगिक पट्टा भी प्राप्त कर लिया है। पट्टा जारी करने पर नगर पालिका को विकास शुल्क की आय हुई है। विकास शुल्क की आय के बावजूद नगर पालिका की ओर से यहां आवागमन के लिए सड़क नहीं बनवाई जा रही।

सड़क के अभाव में व्यापारियों एवं उद्योगपतियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में तत्काल प्रभाव से सड़क का निर्माण करवाया जाए। इस मौके पर शिवरतन मूंदडा, गोविंद जैन, कमल सोनी, सत्यनारायण कानावत, आशीष जैन, महेश मंत्री, राजकुमार राठी, सुधीर भारद्वाज, महेन्द्र बोरदिया, गौतम कर्णावट, नाथूलाल सिंधी, ऋषभ बाकलीवाल, मुकेश नुहाल, अमित पारीक, टीकमचंद जैन, पीयूष जैन, सुमित जैन, मुकेश कोडवाणी, संजय कटारिया, अविनाश बियानी, अशोक मेवाड़ा, अमित जैन, महावीर राठी, सुशील जैन, विनोद जैन, शंभू जैन एवं रामप्रसाद सैनी समेत अनेक जने मौजूद रहे।

Exit mobile version