Site icon Aditya News Network – Kekri News

कड़ी सुरक्षा के बावजूद चोरों ने मंडी में मचाया धमाल, चार दुकानों के ताले तोड़कर नकदी व चांदी के सिक्के किए पार

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 05 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां जयपुर रोड स्थित कृषि उपज मंडी में कड़ी सुरक्षा के बावजूद बीती रात अज्ञात चोरों ने चार दुकानों के ताले तोड़कर अन्दर प्रवेश किया और नकदी व चांदी के सिक्कों पर हाथ साफ कर दिया। वारदात का पता चलने पर मंडी प्रशासन ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसमे दो बदमाशों की करतूत साफ नजर आ रही है। मुंह पर गमछा बंधा होने से फिलहाल बदमाशों की पहचान सुनिश्चित नहीं हो सकी है।

कितना हुआ नुकसान प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने अमोलक चन्द बिरदीचन्द की दुकान से लगभग 30 हजार रुपए, कोठारी एण्टरप्राइजेज की दुकान से 7 चांदी के सिक्के व लगभग 1 हजार, समर्थसिंह सुरेन्द्र कुमार की दुकान से लगभग 4 हजार रुपए एवं शिवचरण सत्यनारायण डोडिया की दुकान से लगभग 1 हजार रुपए पार कर लिए। बताया जाता है कि मंडी में हर समय चौकीदार मौजूद रहते है। इसके बावजूद चोरों ने एक साथ चार दुकानों के ताले तोड़कर पुलिस व प्रशासन को कड़ी चुनौती दी है।

Exit mobile version