Site icon Aditya News Network – Kekri News

कणौंज सरपंच के उप चुनाव में भागचन्द ने मारी बाजी, चतुष्कोणीय मुकाबले में 227 मतों से रहे विजयी

केकड़ीः कणौंज ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच भागचन्द नायक को निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान करते रिटर्निंग अधिकारी।

केकड़ी, 20 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कणोंज में रविवार को सरपंच पद के लिए हुए उपचुनाव हुए। जिसमें भागचंद नायक 227 मतों से विजेता रहे। सरपंच पद पर विजेता भागचंद नायक को रिटर्निंग अधिकारी ने पद की शपथ दिलाकर विजयी होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया। इससे पूर्व कणोंज ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए। शाम 5 बजे तक कणोंज ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए हुए उपचुनाव में 3037 मतदाताओं में से 2061 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सरपंच पद के उपचुनाव के लिए रविवार को सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। मतदान के लिए सुबह से ही मतदाताओं की कतारें लगना शुरू हो गई। जो शाम 5 बजे तक लगी रही। मतदान के दौरान तहसीलदार बंटी राजपूत सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मतदान केन्द्र का दौरा किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मतदान केंद्र के बाहर पुलिस की माकूल व्यवस्था रही।
केकड़ी: बुजुर्ग महिला को व्हील चेयर पर बैठाकर मतदान के लिए लेकर आता बच्चा।
मतदान की अपील करते नजर आए प्रत्याशी मतदान केंद्र के बाहर सरपंच पद के प्रत्याशी मतदाताओं से अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते नजर आए। बता दें कि कणोंज ग्राम पंचायत के सरपंच महावीर मीणा के देहांत के बाद निर्वाचन विभाग की और से रविवार को सरपंच पद के लिए उपचुनाव कराए गए। उपचुनाव में सरपंच पद के लिए चतुष्कोणीय मुकाबला था। सरपंच पद पर कमला, भागचंद नायक, हनुमान प्रसाद भील व हेमंत बोयावत मैदान में थे। शाम को मतदान संपन्न होने के तुरंत बाद मतगणना शुरू की गई। जिसमें रिटर्निंग अधिकारी ने सरपंच पद पर कणोंज निवासी भागचंद नायक को 227 मतों से विजेता घोषित किया। भागचंद नायक के सरपंच पद पर विजयी होने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और पटाखे छोड़कर जश्न मनाया। भागचंद नायक के सरपंच बनने के बाद में गांव में विजयी जुलूस भी निकाला गया।

Exit mobile version