केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राजकीय जिला चिकित्सालय में अतिरिक्त सोनोग्राफी मशीन शुरु होने से रोगियों को अब अपनी बारी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पंजीयन कराने के साथ ही मरीज की उसी दिन सोनोग्राफी हो सकेगी। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि अस्पताल में एक सोनोग्राफी मशीन होने के कारण यहां आने वाले अनेक रोगियों को अपनी बारी के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ता था। सक्षम स्वीकृति मिलने के साथ ही सोमवार को अतिरिक्त मशीन की शुरुआत कर दी गई है। इसी के साथ केकड़ी के राजकीय जिला चिकित्सालय में सोनोग्राफी के लिए दो मशीन शुरु हो गई है। यह सुविधा कमरा नम्बर 85 व 90 में उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा के लिए अतिरिक्त चिकित्साकर्मियों की नियुक्ति की गई है।
कतार से मिलेगी मुक्ति

केकड़ी के राजकीय जिला चिकित्सालय में अतिरिक्त सोनोग्राफी मशीन का शुभारम्भ करते पीएमओ डॉ. पुरी।