Site icon Aditya News Network – Kekri News

कन्या भारती के चुनाव: अंजलि चौधरी अध्यक्ष एवं साक्षी गौतम बनी सचिव

केकड़ी: पटेल विद्यालय में कन्या भारती के चुनावों के दौरान मतदान करती छात्राएं।

केकड़ी, 18 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पटेल आदर्श विद्या निकेतन बालिका माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में सोमवार को कन्या भारती के चुनाव हुए। प्रधानाचार्य माया ओझा ने बताया कि इन चुनावों में कक्षा 6 से 10 तक की बालिकाओं ने भाग लिया। प्रत्येक पद के लिए चार—चार प्रत्याशी मैदान में थे।

अंजलि चौधरी

मतदान से हुआ निर्णय मतगणना के बाद अंजली चौधरी को अध्यक्ष, शिवानी चौधरी को उपाध्यक्ष, साक्षी गौतम को सचिव, खुशी सेन को सह सचिव, परी जैन को कोषाध्यक्ष, साक्षी चौहान को सह कोषाध्यक्ष, महिमा वर्मा को व्यवस्थापक एवं अमीषा चौधरी को सह व्यवस्थापक निर्वाचित घोषित किया गया। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पलछिन कान्दलोत, संजना झरोटिया, प्रियांशी सेन, टीना कुमारी बैरवा, ऋषिका साहू, ज्योति कंवर राठौड़, मिष्टी टांक व मानसी सैनी को कन्या भारती का सदस्य नियुक्त किया गया। निर्वाचन के बाद विद्यालय परिवार की ओर से सभी विजेता बहनों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।

Exit mobile version