केकड़ी, 24 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुमावतों का नयागांव में आयोजित 67वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 14 वर्ष छात्र वर्ग में इम्मानुएल मिशन विद्यालय केकड़ी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इम्मानुएल मिशन विद्यालय की टीम ने फाइनल मुकाबले में चिल्ड्रन प्रिमरोज शिक्षण संस्थान बोराड़ा की टीम को पराजित किया। फाइनल मुकाबला जीतने पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से टीम का अभिनन्दन किया गया तथा उज्जवलन भविष्य की कामना की गई।
कबड्डी प्रतियोगिता में इम्मानुएल मिशन विद्यालय ने फहराया सफलता का परचम, राज्य स्तर पर खेलेगी टीम
