Wednesday, April 30, 2025
Homeखेलकूदकबड्डी में जगदीशपुरा विजेता व सरसड़ी उप विजेता, रस्साकसी में जगदीशपुरा की...

कबड्डी में जगदीशपुरा विजेता व सरसड़ी उप विजेता, रस्साकसी में जगदीशपुरा की महिलाओं ने मारी बाजी

केकड़ी, 20 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर परिषद केकड़ी के तत्वावधान में आयोजित विराट तेजा मेला के तहत विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। परिषद सभापति कमलेश साहू एवं आयुक्त बसन्त कुमार सैनी ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में जगदीशपुरा केकड़ी की टीम ने सरसड़ी को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। फाइनल मैच के बाद समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे जिला कलक्टर खजान सिंह मुख्य अतिथि एवं शिक्षाविद् रमेश पारीक व प्रेमचन्द मोची विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता एस.एन. न्याती ने किया। अतिथियों ने विजेता टीम को 21 हजार रुपए नकद व ट्रॉफी एवं उप विजेता टीम को 11 हजार रुपए नकद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान पार्षदों एवं परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच कबड्डी का फ्रेन्डली मैच खेला गया। जिसमे अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम विजेता रही।

फ्रेंडली कबड्डी मैच में जिला कलक्टर कार्यालय की टीम रही विजेता कबड्डी का दूसरा फ्रेंडली मुकाबला परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों एवं जिला कलक्टर कार्यालय के कर्मचारियों के मध्य हुआ। जिसमे जिला कलक्टर कार्यालय के कर्मचारियों की टीम विजयी रही। इसी प्रकार महिला रस्साकसी में जगदीशपुरा केकड़ी की टीम ने छगनपुरा केकड़ी की टीम को हराया। विजेता टीम को 51 सौ रुपए नकद व ट्रॉफी एवं उप विजेता टीम को 21 सौ रुपए नकद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पार्षद रमाकांत दाधीच, कुन्दन देवतवाल, रतन पंवार, राजकुमार चांवला, पूर्व पार्षद अब्दुल जब्बार पूर्व पार्षद, युवा नेता धनेश जैन, अतुल दाधीच, सुरेन्द्र (गोमा) चौधरी एवं सहायक अभियंता घासीलाल गुर्जर, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामगोपाल डांगा, वरिष्ठ प्रारूपकार संजय सारस्वत, स्वास्थ्य निरीक्षक कलजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES