केकड़ी, 4 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर पालिका की ओर से आयोजित तेजा मेला महोत्सव के अंतर्गत रविवार को खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन हुआ। कबड्डी प्रतियोगिता में जगदीशपुरा व सरसड़ी की टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें सरसड़ी विजेता रही। इसी तरह वॉलीबॉल में मेहरूकलां व मिलेनियम क्लब केकड़ी के बीच खेले गए फाइनल मैच में मेहरूकलां की टीम ने खिताब जीता। समापन समारोह में पालिकाध्यक्ष कमलेश साहू, तहसीलदार राहुल पारीक, मेला संयोजक रमाकांत दाधीच, अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी समेत पार्षद मौजूद रहे। ईओ सैनी ने बताया कि फाइनल मुकाबले में विजेता रही टीम को 21 हजार तथा उपविजेता टीम को ग्यारह हजार रुपए का नकद पुरुस्कार, ट्रॉफी तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रतियोगिता प्रभारी रामधन जाट व कैलाश गौड़ का भी पालिका मंडल द्वारा अभिनंदन किया गया।
कबड्डी में सरसड़ी व वालीबॉल में मेहरूकलां रही विजेता
