Site icon Aditya News Network – Kekri News

कम्पनी के कर्मचारी ने हड़पी लोन रिकवरी की राशि, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 17 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): महिला स्वयं सहायता समूह को दिए गए लोन की किश्तों को जमा करने के दौरान प्राप्त राशि में गबन करने के मामले में केकड़ी शहर थाना पुलिस ने कम्पनी के एक पूर्व कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की है। प्रकरण के तथ्यों के अनुसार आशीर्वाद माइक्रो फाइनेन्स लिमिटेड शाखा केकड़ी के एरिया मैनेजर नन्दराम प्रजापत ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उनकी कम्पनी महिलाओं का समूह बना कर उन्हें ग्रुप लोन देने का कार्य करती है। कम्पनी में फील्ड डवलपमेंट ऑफिसर के पद पर कार्यरत सातोलाव थाना सरवाड़ निवासी बालचन्द टेलर पुत्र महावीर टेलर ने केकड़ी निवासी रिहाना बानो, खुर्शीदा बानो, मोहिनी देवी, रामकन्या देवी, लाड देवी, चांद बेगम व माया देवी, सरवाड़ निवासी रुखसार बेगम व गीता देवी, धनोप निवासी सीता देवी, मंजू देवी, पारसी देवी, रेखा देवी, विष्णु कंवर, रेखा देवी व इंदिरा देवी एवं नागोला निवासी किरण देवी से 4 सप्ताह में कुल 34945 रुपए प्राप्त कर लिए, लेकिन कम्पनी में जमा नहीं कराए। तकाजा करने पर आरोपी कम्पनी छोड़ कर चला गया। केकड़ी शहर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Exit mobile version