Site icon Aditya News Network – Kekri News

कम जोत व गरीब किसानों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही कस्टम हायरिंग सेन्टर योजना

केकड़ी: ट्रैक्टर की चाबी प्रदान करते जिला कलक्टर खजान सिंह एवं अजमेर सीसीबी के अध्यक्ष मदन गोपाल चौधरी।

केकड़ी, 11 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर सेन्ट्रल कॉ—आपरेटिव बैंक शाखा केकड़ी में शुक्रवार को कस्टम हायरिंग सेन्टर योजना का शुभारम्भ जिला कलक्टर खजान सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजमेर सीसीबी अध्यक्ष मदन गोपाल चौधरी ने की। पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष केसरलाल चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कम जोत व गरीब किसानों के लिए कस्टम हायरिंग सेन्टर योजना मील का पत्थर साबित हो रही है।

सौंपी ग्यारह ट्रैक्टर की चाबी कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने चयनित जीएसएस सरसड़ी, बघेरा, हिंगोनिया, स्यार व बिड़ला एवं केवीएसएस केकड़ी व सरवाड़ समेत कुल 11 सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों को ट्रैक्टर की चाबी प्रदान की। इस मौके कृषि विभाग के हेमराज मीणा समेत विभिन्न सहकारी समितियों के अध्यक्ष एवं व्यवस्थापक मौजूद रहे।

Exit mobile version