Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजकरंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, निर्माणाधीन मकान...

करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, निर्माणाधीन मकान की छत पर सेटरिंग बांधते समय हुआ हादसा

केकड़ी, 01 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): टोंक जिले के नासिरदा थाना क्षेत्र के बड़ा थांवला गांव में बुधवार सुबह करंट की चपेट में आने से केकड़ी सदर थाना क्षेत्र के ऊंदरी गांव निवासी दो युवकों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ तब दोनों युवक आरसीसी के लिए छत पर सेटरिंग बांध रहे थे। इसी बीच दोनों युवक समीप से गुजर रही बिजली की लाइन की चपेट में आ गए। करंट इतना तेज था कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता चलते ही गांव में हडकंप मच गया। साथ काम रहे श्रमिक दोनों युवकों को देवली स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां दोनों शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया।

गांव में मचा हडकंप देवली थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल संदीप यादव ने बताया कि मृतक युवक सांवरा पुत्र जीवलाल कहार एवं अशोक पुत्र छतरा कहार आरसीसी की सेटरिंग बांधने का काम करते हैं। बुधवार सुबह वे बड़ा थांवला गांव में खुशीराम जाट के मकान पर छत की सेटरिंग बांध रहे थे। इस बीच ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन की चपेट में आ गए। घटना के बाद दोनों युवकों को उनके साथी कर्मचारियों व ठेकेदार दिलखुश ने देवली अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि ठेकेदार दिलखुश मृतक सांवरा का जीजा है। इधर, मौत की सूचना पर जीजा समेत कर्मचारियों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। उधर, देवली थाना पुलिस ने नासिरदा थाना पुलिस को मामले की सूचना दी है।

RELATED ARTICLES