Site icon Aditya News Network – Kekri News

करंट की चपेट में आने से पैदल यात्री की मौत, विद्युत लाइन से टकराया झण्ड़े का ऊपरी हिस्सा

केकड़ी: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत के बाद कागजी कार्रवाई करते सदर थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा।

केकड़ी, 09 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां कालेड़ा कृष्ण गोपाल से देवनारायण दरबार मीणों का नयागांव जा रहे पैदल यात्री की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना का पता चलते ही हडकंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कालेड़ा कृष्णगोपाल निवासी देवराज गुर्जर (28) पुत्र दुर्गालाल गुर्जर शनिवार सुबह मीणों का नयागांव स्थित देवनारायण दरबार के दर्शन करने पैदल जा रहा था। कालेड़ा से उन्दरी के मध्य हाथ में थामे हुए झण्ड़े का ऊपरी हिस्सा हाईटेंशन लाइन से टच हो गया। जिससे उसके पूरे शरीर में करंट दौड़ गया। करंट की चपेट में आने से देवराज की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक देवराज गुर्जर (फाइल फोटो)

अस्पताल में जमा हुई भारी भीड़ घटना का पता चलते ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने देवराज को केकड़ी स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सदर थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा मय जाब्ता अस्पताल पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई की। परिजन ने मौत में किसी तरह का शक शुबहा नहीं होने की बात कहते हुए पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। बताया जाता है मृतक अपने पिता का इकलौता पुत्र था।

Exit mobile version