Site icon Aditya News Network – Kekri News

कर्नल बैंसला की अस्थि कलश विसर्जन यात्रा का होगा भव्य स्वागत

केकड़ीः कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन करते गुर्जर समाज के लोग।

केकड़ी, 28 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): गुर्जर आरक्षण आन्दोलन के संयोजक रहे स्व. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि कलश विसर्जन यात्रा के केकड़ी में स्वागत की तैयारियों को लेकर रविवार को ब्यावर रोड़ स्थित गुर्जर छात्रावास में गुर्जर समाज की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्व. कर्नल बैंसला की अस्थि कलश विसर्जन यात्रा के 8 सितम्बर को केकड़ी अगामन पर ऐतिहासिक स्वागत करने का निर्णय लिया गया। स्व. कर्नल बैंसला की अस्थि कलश विसर्जन यात्रा में गुर्जर समाज और सर्वसमाज की भागीदारी रहेगी। अस्थि कलश विसर्जन यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांवों में जनसंपर्क किया जाएगा। बैठक की शुरुआत स्व. कर्नल किरोड़ी बैंसला की तस्वीर के सामने दीप प्रज्जवलित कर की गई।

ये रहे मौजूद बैठक में गुर्जर छात्रावास समिति के अध्यक्ष मदन गुर्जर एकलसिंहा, पुर्व सरपंच इन्द्र नारायण गुर्जर, सरपंच पति सांवरलाल गुर्जर रामपाली, सुखलाल गुर्जर भराई, शैतान गुर्जर एकलसिंहा, मनोज गुर्जर मोलकिया, एडवोकेट कालूराम गुर्जर, गुमान गुर्जर छापरी, भैरुलाल गुर्जर सरसड़ी, धनराज गुर्जर, सत्यनारायण गुर्जर बघेरा, आशाराम गुर्जर, खुशपाल गुर्जर, गणेश गुर्जर, भोमाराम गुर्जर, रामगोपाल गुर्जर, सांवरलाल गुर्जर, मोहन गुर्जर, अम्बालाल गुर्जर, खुशीराम गुर्जर, मनोज गुर्जर, हनुमान गुर्जर, हंसराज गुर्जर, ब्रदी गुर्जर, मुकेश गुर्जर, गोपाल गुर्जर, शंकर गुर्जर सहित गुर्जर समाज के कई लोग मौजूद थे।

Exit mobile version