केकड़ी, 8 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): गुर्जर आरक्षण आंदोलन के प्रणेता स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि कलश विसर्जन यात्रा का गुरुवार को केकड़ी में ऐतिहासिक स्वागत किया गया। विशाल रैली के साथ यात्रा केकड़ी शहर के मुख्य बाजारों से होकर गुजरी। इस दौरान जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों व अन्य समाज के लोगों की और से स्वागत किया गया। इससे पहले अजमेर-जयपुर बाइपास मार्ग पर स्थित तुलसी पैलेस में एक आम सभा का आयोजन किया गया।
विभिन्न मार्गों से निकली अस्थि कलश यात्रा आमसभा के बाद तुलसी पैलेस से अस्थि विसर्जन कलश यात्रा रवाना हुई। जो महाराणा प्रताप सर्किल, अजमेर रोड, बस स्टैण्ड़, कचहरी रोड़, तीनबती तिराहा, अजमेरी गेट, घंटाघर, सदर बाजार, खिड़की गेट, सरसड़ी गेट, भैरु गेट होते हुए सावर के लिए रवाना हो गई। गुर्जर समाज व सर्वसमाज के लोगों ने जगह-जगह कर्नल बैंसला के अस्थि कलश पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कई स्थानों पर अतिशबाजी भी की गई।
महिलाओं ने सिर पर धारण किए कलश रैली के दौरान लोग कर्नल बैंसला अमर रहे…कर्नल तेरी नेक कमाई…तूने सोती कौम जगाई के नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली के आगे डीजे की धुन पर गुर्जर समाज के युवा नाचते गाते चल रहे थे। उनके पीछे महिलाएं सिर पर कलश धारण किए हुए चल रही थी। रैली में बाइक सवार युवा शक्ति भी शामिल हुई। वहीं गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला दो घोड़ों की बग्घी में सवार होकर चल रहे थे।
दिखानी होगी राजनीतिक ताकत अस्थि कलश यात्रा की रवानगी से पहले तुलसी पैलेस में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने कहा कि सत्ता की चाबी एमबीसी समाज के पास है। एमबीसी समाज प्रदेश में लगभग 70 सीटों का प्रतिनिधित्व करता है और आने वाले चुनाव में अपनी एकता दिखाएगा। इस मौके पर उन्होंने गुर्जर समाज के लोगों को संगठित रहने की सीख दी। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज के प्रत्येक व्यक्ति को संगठित होना चाहिए, जिससे राजनीतिक पार्टियों को समाज की ताकत पता चल सके। इस मौके पर समाज की और से विजय बैंसला को 21 किलो की माला पहनाकर व तलवार भेंट कर स्वागत किया गया।
कर्नल बैंसला के अस्थि कलश को नमन करने उमड़ा सर्व समाज, पुष्पवर्षा से किया स्वागत

केकड़ीः कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के अस्थि कलश पर पुष्प चक्र अर्पित करते लोग।