Site icon Aditya News Network – Kekri News

सफेद पत्थर की रेकी के मामले में दूनी पुलिस ने केकड़ी के दो युवकों समेत चार को दबोचा

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 26 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): टोंक जिले में दूनी थाना पुलिस ने सफेद पत्थर निकालने के मामले में रेकी करते हुए चार जनों को गिरफ्तार किया है, इनमे दो जने केकड़ी के रहने वाले है। इसी के साथ पुलिस ने एक बाइक भी जब्त की है। दूनी थाना प्रभारी विजय सिंह के अनुसार शनिवार रात को थाना क्षेत्र के ढीकला गांव के बाहर जंगलों में चार जने सफेद पत्थर निकालने के लिए रेकी कर रहे थे। पुलिस ने नवदीप सिंह पुत्र सत्यनारायण सिंह निवासी केकड़ी, अजयराज सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह दरोगा निवासी सावर रोड मालवीय नगर केकड़ी, भरतराज पुत्र गोपीलाल गुर्जर निवासी आवां थाना दूनी तथा भंवरलाल पुत्र ग्यारसा मीणा निवासी ढीकला थाना दूनी को गिरफ्तार कर लिया। इसी के साथ पुलिस ने धर्मराज मीणा के बाड़े में लावारिस स्थिति में खड़ी एक बाइक को भी जब्त किया है। पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है।

Exit mobile version