केकड़ी, 23 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां मां श्रीयादे प्रजापति विकास सेवा संस्थान की ओर से सोमवार को मां श्रीयादे जयंती महोत्सव का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार श्रीपाल शक्तावत मुख्य अतिथि एवं पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़, प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष आरडी प्रजापति, श्रीयादे धर्मशाला धनोप के अध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति देवली, भारतीय किसान संघ के रामेश्वर प्रसाद शर्मा व व्यवसायी रवि जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शुरुआत में अतिथियों ने मां श्रीयादे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया।
राजस्थानी परम्परा से किया स्वागत इस मौके पर संस्थान अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापति सहित अन्य समाज बंधुओं ने अतिथियों का राजस्थानी परम्परानुसार माल्यार्पण एवं साफा बंधवा कर अभिनन्दन किया। समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्रजापति समाज माटी से जुड़ा हुआ समाज है। समाज का गौरव बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी है। समाज विकास के लिए बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करना होगा। इस दौरान समाज के भामाशाहों एवं बोलीदाताओं का स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया गया। अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापति ने माटी कला बोर्ड से शिल्पी शब्द हटाने, मां श्रीयादे आयोग का गठन करने एवं मां श्रीयादे की जयंती पर अवकाश घोषित करने की मांग की। कार्यक्रम में केकड़ी समेत विभिन्न गांवों से आए समाज बंधु शामिल हुए। संचालन रामधन प्रजापति कोहड़ा ने किया।
शोभायात्रा में झलकी श्रद्धा मां श्रीयादे जयंती के अवसर पर सोमवार को सुबह विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा को पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ रवाना किया। शोभायात्रा कादेड़ा रोड, कोटा रोड, पेट्रोल पंप चौराहा, पुलिस थाना, तीनबत्ती चौराहा, अजमेरी गेट, घण्टाघर, सदर बाजार, खिडक़ी गेट, चारभुजा मंदिर, सूरजपोल गेट, कुम्हार मोहल्ला, भैरूंगेट होते हुए वापस कादेड़ा रोड पहुंच कर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में समाज की महिलाएं सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई। साथ ही आकर्षक झांकियां भी सजाई गई।
कलश यात्रा में गूंजे मंगल गीत, प्रजापति समाज ने धूमधाम से मनाई मां श्रीयादे की जयंती
