Site icon Aditya News Network – Kekri News

कव्वाल की हत्या के मामले में सात आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

केकड़ी: सरवाड़ थाना पुलिस के हत्थे चढ़े हत्या के आरोपी।

केकड़ी, 9 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सरवाड़ थाना पुलिस ने कव्वाल की हत्या के मामले का 24 घण्टे में खुलासा करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। प्रकरण के अनुसार सरवाड़ में कव्वाली कार्यक्रम को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। मंगलवार रात्रि को एक पक्ष के कुछ लोगों ने यात्री कर नाके के समीप बैठे चिराग कव्वाल (35) एवं अन्य पर हमला कर दिया। घटना में चिराग कव्वाल बुरी तरह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे सरवाड़ के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मुश्ताक हुसैन की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई अजमेर पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा व पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के सुपरविजन में गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में लिप्त जैन कॉलोनी सरवाड़ निवासी इरशाद (31) पुत्र इकबाल साबरी, गुलशाद उर्फ गुल्ली (23) पुत्र इरशाद साबरी, बेरी चौक सरवाड़ निवासी शेर अली (36) पुत्र छोटे राजा, आजाद कॉलोनी सरवाड़ निवासी अहमद (27) पुत्र बाबू खान, बड़ा मोहल्ला सरवाड़ निवासी सलमान (25) पुत्र छोटे राजा, बड़ा मोहल्ला सरवाड़ निवासी हसन (32) पुत्र छोटे राजा एवं दादाबाड़ी निवासी जुल्पकार उर्फ जुल्फी (24) पुत्र बाबू खान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस टीम में ये है शामिल मामले का खुलासा करने के लिए गठित टीम में सरवाड़ थानाधिकारी सूर्यभान सिंह, हैड कान्स्टेबल नारायण राम, सुभाषचन्द व रामस्वरूप, कान्स्टेबल राजकिरण, कमलेश, श्याम बाबू, संदीप, कमल किशोर व जितेन्द्र एवं एमबीसी जवान दीपक शामिल है।

Exit mobile version