Site icon Aditya News Network – Kekri News

कांग्रेस: गांवों में चुनाव प्रचार परवान पर

डॉ. रघु शर्मा (फाइल फोटो)

केकड़ी, 09 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रघु शर्मा ने गुरुवार को पीपल्या, लक्ष्मीपुरा, चीतिवास, प्रतापपुरा, जीतापुरा, मोड़ो का झोपड़ा, रायनगर, थला का झोपड़ा, बाढ़ का झोपड़ा, निमेड़ा, नापाखेड़ा, पाडलिया, कालेड़ा कवंरजी व टोपां आदि गांवों का दौरा किया तथा कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि केकड़ी क्षेत्र में विकास के अभूतपूर्व कार्य हुए है। केकड़ी को जिले के रूप में अब तक की सबसे बड़ी सौगात मिली है। इस गति को बरकरार रखने के लिए कांग्रेस को भारी मतों से विजयी बनाना होगा।

साफा बंधवाकर कर किया स्वागत इस दौरान ग्रामीणों ने डॉ. रघु शर्मा का माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया। वहीं कई गांवों में गुड़ व फलों से तोला गया तथा जेसीबी से पुष्पवर्षा की गई। पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि शुक्रवार को डॉ. रघु शर्मा नायकी, लसाड़िया, सुनारिया, हरपुरा, सदापुर, बिड़ला, स्यार, सरसुन्दा, जतीपुरा, गोरधनपुरा, समेलिया, सोमपुरा व फतेहगढ़ आदि गांवों में जनसम्पर्क करेंगे।

Exit mobile version