Thursday, March 13, 2025
Homeराजनीतिकांग्रेस ने बनाए केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में 11 मण्डल, अध्यक्षों की नियुक्ति...

कांग्रेस ने बनाए केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में 11 मण्डल, अध्यक्षों की नियुक्ति कर सौंपी जिम्मेदारी

केकड़ी, 30 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने पूर्व मंत्री व केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा की अनुशंसा पर केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में केकड़ी व सरवाड़ ब्लॉक के विभिन्न मण्डलों में मण्डल अध्यक्षों की नियुक्ति की है। कांग्रेस मुख्यालय ने केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में कुल 11 मण्डल बनाए है।

इन्हें बनाया अध्यक्ष कांग्रेस मुख्यालय द्वारा जारी सूची के अनुसार महात्मा गांधी मण्डल में मिठूलाल चौधरी, राजीव गांधी मण्डल में अजय तोषनीवाल, इन्दिरा गांधी मण्डल में हितेन्द्र पाराशर, डॉ. अम्बेडकर मण्डल में छगनलाल रेगर, जवाहरलाल नेहरू मण्डल में केदार गुर्जर, भगत सिंह मण्डल में घनश्याम आचार्य, सरदार पटेल मण्डल में धर्मीचन्द न्याती, कनकावती मण्डल में किशन गोपाल परेवा, चन्द्रशेखर आजाद मण्डल में जैकी कहार, महाराणा प्रताप मण्डल में ओमप्रकाश कांसोटिया एवं अब्दुल कलाम आजाद मण्डल में गोपाल मीणा को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

RELATED ARTICLES