Site icon Aditya News Network – Kekri News

कांग्रेस पार्षद ने दिया इस्तीफा, सभापति को पत्र लिखकर पद से आजाद करने की लगाई गुहार

कांग्रेस पार्षद अफसाना गौरी (फाइल फोटो)

केकड़ी, 08 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी नगर पालिका में वार्ड संख्या 32 से कांग्रेस पार्षद अफसाना गौरी ने समाज का काम नहीं करवा पाने की बात कहते हुए पार्षद पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने नगर परिषद सभापति कमलेश साहू को संबोधित करते हुए लिखे पत्र में लिखा कि मैं अपने समाज का कार्य सही से नहीं करवा पाई, ऐसा कौम को लगता है और मैं उस पद पर नहीं रह सकती जो पद अपने कौम समाज के काम नहीं आ सके। इसलिए मेरा इस्तीफा कबूल कर मुझे इस पद से आजाद किया जाए।

सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा त्यागपत्र अफसाना गौरी द्वारा लिखा गया त्याग पत्र सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। इस संबंध में अफसाना गौरी के पति सरफराज गौरी से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन वे उपलब्ध नहीं हुए। वहीं नगर परिषद के सभापति कमलेश साहू का कहना रहा कि फिलहाल वे बाहर है तथा उन्हें पार्षद महोदया का त्याग पत्र नहीं मिला है। त्याग पत्र प्राप्त होने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

Exit mobile version