केकड़ी, 01 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर परिषद के उपचुनाव में वार्ड नं. 9 से कांग्रेस प्रत्याशी महावीर डसाणियां के अपहरण का आरोप लगाते हुए उसके पिता ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ सिटी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जगदीशपुरा निवासी कानाराम पुत्र घीसालाल जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई की 30 दिसंबर को दोपहर 12 बजे के करीब कांग्रेस नेता राजेंद्र भट्ट निवासी सावर, नगर परिषद सभापति कमलेश साहू निवासी केकड़ी, रामअवतार जाट निवासी केकड़ी, महेंद्र जाट निवासी केकड़ी एवं दिनेश जैन निवासी केकड़ी उसके घर आए और उसके बेटे महावीर डसाणिया को बहला फुसलाकर जबरन गाड़ी में डालकर ले गए। तब से ही महावीर का फोन बंद आ रहा है।

पुलिस ने शुरू की जांच रिपोर्ट में अंदेशा जताया कि उसके बेटे को बंधक बनाकर रखा गया है। सिटी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि केकड़ी नगर परिषद के वार्ड नंबर 9 से भाजपा पार्षद मिश्रीलाल डसाणिया के निधन के बाद रिक्त सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। उपचुनाव के लिए 10 जनवरी को मतदान होना है। भाजपा ने मिश्रीलाल डसाणिया की पत्नी विमला देवी डसाणिया को प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस से महावीर डसाणिया ने प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है।

कांग्रेस प्रत्याशी के पिता ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, पुत्र को अपहरण कर बंधक बनाने का लगाया आरोप

